Sapne Mein Shadi Dekhna: सपने में अपनी शादी देखना अशुभ, Swapna Shastra में छिपा है Future Warning

By अनन्या मिश्रा | Jan 13, 2026

आमतौर पर सपने तो हर कोई देखता है। साथ ही कुछ ऐसे सपने जिनको देखकर हर व्यक्ति का मन सपने में प्रसन्न हो जाता है। लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह जरूरी नहीं है कि जो सपना आपने देखा हो, उसका असल जिंदगी में भी वही मतलब हो। क्योंकि सपने हमें भविष्य में हमारे साथ होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी देते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप सपने में खुद की शादी-बारात देखते हैं, तो इसका क्या मतलब होता है। साथ ही हम यह भी जानेंगे कि स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में खुद की शादी-बारात देखना शुभ सपना है या अशुभ।


क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में खुद की शादी होते देखना अच्छा सपना नहीं माना जाता है। यह सपना आपके जीवन में चुनौतियां ला सकता है। आप जिस भी फील्ड में कार्य कर रहे हैं, वहां पर आपके मान-सम्मान में कमी आ सकती है। अगर आप शादीशुदा हैं और आपने दूसरी शादी का सपना देखा है, तो यह दर्शाता है कि आपके वैवाहिक जीवन में आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: Love Horoscope For 17 January 2026 | आज का प्रेम राशिफल 17 जनवरी | प्रेमियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन


स्वप्न शास्त्र के मुताबिक अगर आप सपने में अपने दोस्त की शादी होते देखते हैं, तो इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपके कार्यों में बाधा आ सकती है। वहीं आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं।


अगर आप सपने में खुद की बारात को देखते हैं, तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक शुभ सपना है। इसका मतलब है कि जल्द ही आपका भविष्य स्वर्णिम होने वाला है। वहीं आपके मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी और आपकी नामचीन लोगों से पहचान बढ़ेगी।


स्वप्न शास्त्र के मुताबिक अगर आप सपने में किसी रिश्तेदार की शादी होते देखते हैं। तो इसका मतलब है कि आपका आत्मविश्वास बढ़ने वाला है। यह सपना आपके भविष्य को लेकर सही योजनाएं बनाते देखे जाने का है।


अगर आप सपने में खुद को शादी के जोड़े में देखते हैं, तो यह भी एक शुभ सपना माना जाता है। इस सपने का मतलब है कि आपके दांपत्य जीवन में आपको खुशियां मिलेंगी।

प्रमुख खबरें

Shattila Ekadashi पर जपें Lord Vishnu के ये Divine Mantra, हर संकट से मिलेगी मुक्ति

Jana Nayakan विवाद के बीच TVK का बड़ा ऐलान, Tamil Nadu Alliance पर सिर्फ Vijay लेंगे फैसला

Karnataka के Mangaluru में झारखंडी मजदूर पर जानलेवा हमला, बांग्लादेशी समझकर बेरहमी से पीटा गया

PM Degree Case: Arvind Kejriwal को राहत नहीं, संजय सिंह के साथ ही चलेगा मानहानि का केस