RJD को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने राजनीति से छुट्टी लेने की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2019

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की पार्टी राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने पार्टी में अपनी भूमिका से छुट्टी लेने की मंगलवार को घोषणा की। शिवानंद ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर कहा, थकान अनुभव कर रहा हूँ। शरीर से ज़्यादा मन की थकान है। संस्मरण लिखना चाहता था। वह भी नहीं कर पा रहा हूँ। इसलिए जो कर रहा हूँ उससे छुट्टी पाना चाहता हूँ।

उन्होंने आगे लिखा है संस्मरण लिखने का प्रयास करूँगा। लिख ही दूँगा, ऐसा भरोसा भी नहीं है। लेकिन प्रयास करूँगा। इसलिए राजद की ओर से जिस भूमिका का निर्वहन अबतक मैं कर रहा था, उससे छुट्टी ले रहा हूँ। शिवानंद पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) में थे पर बाद में वह राजद में शामिल हो गये थे।

प्रमुख खबरें

BJP की महिला नेता ने पार्टी के पदाधिकारियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

ईरान के राष्ट्रपति रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

विकास ही मुख्य मुद्दा, पीएम हिन्दू-मुसलमान नहीं कर रहे, बल्कि विपक्षी दलों की सच्चाई बता रहे : Pushkar Singh Dhami

Hungary में डेन्यूब नदी में नौका दुर्घटना में दो लोगों की मौत, पांच लापता