पीडीपी के वरिष्ठ नेता चौधरी ने पार्टी छोड़ी, नेतृत्व को ठहराया जिम्मेदार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2021

जम्मू। पीडीपी को बड़ा झटका देते हुएवरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधान पार्षद सुरिंदर चौधरी ने मंगलवार को पार्टीकी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी पर ‘‘ड्राइंग रूम राजनीतिज्ञों, भूमि हड़पने वाले और भू माफिया’’ सदस्यों ने कब्जा कर लिया है। चौधरी ने कहा कि वह पीडीपी को इसलिए छोड़ रहे हैं क्योंकि पार्टी को हाइजैक कर लिया गया है, न कि किसी सरकारी एजेंसी के दबाव में। उन्होंने दावा किया कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ऐसे ‘कुछ नेताओं’ के प्रभाव में हैं,वह सही एवं गलत में अंतर नहीं कर पा रही हैं और पार्टीअपने मुख्य एजेंडे ‘शांति एवं सम्मान’ से भटक गई है जिसकी परिकल्पना पीडीपी संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने की थी।

इसे भी पढ़ें: लोगों में कोरोना का नहीं डर! एयरपोर्ट पर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगेगा जुर्माना

कई समर्थकों के साथ मौजूद चौधरी ने कहा, ‘‘हम पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।’’उन्होंने कई समर्थकों का परिचय नौशेरा एवं सुंदरबनी में पीडीपी के पदाधिकारियों के तौर पर कराया। चौधरी के साथ मौजूद समर्थकों ने उनकी घोषणा का समर्थन किया। पूर्व विधान पार्षद ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैं पीडीपी महबूबा या (केंद्र) सरकार या उसकी एजेंसियों के दबाव की वजह से नहीं छोड़ रहा हूं। हम यह कदम उठाने पर मजबूर हुए हैं क्योंकि पीडीपी को कुछ ड्राइंग रूम राजनीति करने वाले नेताओं, भूमि कब्जाने वाले और भू माफिया ने हाइजैक कर लिया है जो उनके (महबूबा) आसपास जमे हुए हैं।’’ भविष्य की योजना पर चौधरी ने कहा कि वह अपने गृह नगर नौशेरा में समर्थकों के साथ बैठक कर फैसला करेंगे कि किसी दूसरी पार्टी में शामिल होना या है निर्दलीय रहना है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील