बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी से सेंसेक्स और निफ़्टी हुए हरे निशान पर बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2024

मंगलवार का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए राहत लेकर आया। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स हरे निशान पर बंद हुए हैं। सेंसेक्‍स 483 अंक यानी 0.68 फीसदी उछाल के साथ 71,555 अंक पर बंद, निफ्टी 127 अंक यानी 0.59 फीसदी की उछाल के साथ 21,743 अंक के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है। जबकि कमोडिटी, मीडिया, मेटल्स के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं।


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर COALINDIA के शेयर 4.67 फीसदी के उछाल के साथ, UPL में 4.54 फीसदी, AXISBANK में 2.28 फीसदी, HDFCLIFE में 2.06 फीसदी की WIPRO में 2.00 में बढ़त देखने को मिल रही है।


NIFTY के इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर HINDALCO में 12.53 फीसदी, GRASIM में 3.67 फीसदी, DIVISLAB में 1.07 फीसदी, ULTRACEMCO में 1.04 फीसदी और BPCL में 0.99 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।


भारतीय रुपया में गिरावट 

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 83.01 (अस्थायी) प्रति डॉलर के भाव पर बंद।


प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील