उतार-चढ़ाव के बीच खुला शेयर बाजार, 100 अंक से अधिक उछला सेंसेक्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2020

मुंबई। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से अधिक की तेजी हुई। इस दौरान सेंसेक्स को एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों से समर्थन मिला और यह 120.03 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 43,948.13 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 37.70 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 12,896.10 अंक पर था। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी बजाज ऑटो में हुई।

इसे भी पढ़ें: लक्ष्मी विलास बैंक-डीबीएस बैंक इंडिया का विलय 27 नवंबर से प्रभावी होगा: आरबीआई

इसके अलावा एमएंडएम, एलएंडटी, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन और टाटा स्टील भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, मारुति और ओएनजीसी में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 694.92 अंक या 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,828.10 पर बंद हुआ था। इससे पहले सेंसेक्स ने अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 44,825.37 को छुआ। निफ्टी भी 196.75 अंक या 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,858.40 पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में टोक्यो, हांगकांग और सियोल में तेजी थी, जबकि शंघाई लाल निशान में कारोबार कर रहा था।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील