मामूली गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी, इन कंपनियों के शेयर में तेजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2021

मुंबई। एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच एचडीएफसी, इंफोसिस, टीसीएस और रिलायंस जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 185 अंक से अधिक गिर गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 189.52 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,233.36 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 43.20 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 15,392.45 पर आ गया।

इसे भी पढ़ें: सरकार ने आपातकालीन लोन की सुविधा का दायरा बढ़ाया, ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए मिलेगा सस्ता कर्ज

सेंसेक्स में सबसे अधिक पांच प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई। इसके अलावा इंफोसिस, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, एनटीपीसी और एचसीएल टेक भी घाटे में थे। दूसरी ओर आईटीसी, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 307.66 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 51,422.88 पर और निफ्टी 97.80 अंक या 0.64 प्रतिशत बढ़कर 15,435.65 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 913.59 करोड़ के शेयर खरीदे। इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत बढ़कर 69.00 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान की डूबती नैया, अफगानिस्तान से दुश्मनी बनी वजह, PTI नेता का गंभीर आरोप

राहुल के संविधान खतरे में बयान पर अठावले का तीखा जवाब, निरधार और तथ्यहीन, खतरा तो कांग्रेस को है

इंडिगो की अराजकता पर डी राजा का वार, कहा- सरकार की मनमानी पर यात्रियों का आक्रोश

IndiGo संकट पर भाजपा सांसद का आश्वासन: 2-3 दिनों में सामान्य होंगी उड़ानें, यात्रियों की बढ़ी उम्मीदें