सेंसेक्स में 500 अंकों से अधिक की गिरावट, निफ्टी 9,200 से नीचे आया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2020

मुंबई।  प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक गिरावट हुई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बैंकिंग और आईटी शेयरों में बिकवाली से घरेलू बाजार में कमजोरी आई। सेंसेक्स 31,278.27 के निचले स्तर तक आने के बाद 534.23 अंक या 1.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,328.85 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 129.35 अंक या 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,184.55 पर था।

इसे भी पढ़ें: सरकार की सफाई पड़ी बेअसर! कोरोना वायरस पर सख्त नियम से इंडस्ट्री नाखुश

सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस में सबसे अधिक पांच प्रतिशत की कमी हुई, जिसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, इंफोसिस और टीसीएस थे। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, एलएंडटी, ओएनजीसी और एचसीएल टेक में तेजी देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 483.53 अंक या 1.54 प्रतिशत बढ़कर 31,863.08 पर और निफ्टी 126.60 अंक या 1.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,313.90 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को पूंजी बाजार में 114.58 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों को बेचा। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेत मिलने के कारण घरेलू बाजार में भी कमजोरी देखने को मिली।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त