नहीं थम रही शेयर बाजार में गिरावट, 250 अंक लुढ़का सेंसेक्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2020

मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक से अधिक की गिरावट हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि मुनाफावसूली की संभावना के चलते बाजार में इस समय ठहराव की स्थिति है। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 251.44 अंक या 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 43,105.75 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 68.95 अंक या 0.54 प्रतिशत फिसलकर 12,621.85 पर था। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई।

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री ने शहरी आवास योजना के लिए 18,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया

इसके अलावा एसबीआई, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 236.48 अंक या 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,357.19 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 58.35 अंक या 0.46 प्रतिशत घटकर 12,690.80 अंक पर आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने सकल आधार पर 1,514.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंसा के बाद बंगाल में महाभारत! BJP-TMC में जुबानी जंग तेज, मिथुन का बड़ा आरोप

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी