लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 100 अंक टूटा; निफ्टी 17,900 से नीचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2021

मुंबई। एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से अधिक की गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सकारात्मक रुख के साथ खुला, लेकिन शुरुआती सौदों में यह 130.18 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,937.44 पर आ गया। इसी तरह निफ्टी 25.80 अंक या 0.14 फीसदी गिरकर 17,891 पर कारोबार कर रहा था।

इसे भी पढ़ें: नोटबंदी के पांच साल बाद डिजिटल भुगतान के साथ चलन में नोट भी बढ़े

सेंसेक्स में सबसे अधिक नौ प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई। बैंक ने ‘‘तकनीकी गड़बड़ी’’ के कारण मई में ग्राहक की सहमति के बिना 84,000 ऋण देने की बात स्वीकार की थी। इसके अलावा एशियन पेंट्स, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में भी गिरावट हुई। दूसरी ओर भारती एयरटेल, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और एलएंडटी में बढ़त देखने को मिली। बीएसई और एनएसई शुक्रवार (5 नवंबर) को दिवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर बंद थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.04 प्रतिशत बढ़कर 83.59 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

प्रमुख खबरें

United States ने Taiwan को 10 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के हथियार बेचने की घोषणा की

Prime Minister Modi तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में Oman पहुंचे

Shubman Gill को पैर के अंगूठे में चोट लगी, आखिरी दो T20 Internationals से बाहर रहने की संभावना

Mamata Banerjee ने कर्ज के डर को खारिज किया, छोटे उद्यमों को प्रोत्साहन से होगी आर्थिक वृद्धि