हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक उछला; निफ्टी 13,900 अंक के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2021

मुंबई। आर्थिक समीक्षा पेश किये जाने से पहले घरेलू शेयर बाजारों ने पांच कारोबारी सत्रों की गिरावट से शुक्रवार को वापसी की। बैंकिंग, ऊर्जा और वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी के दम पर शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 403.16 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,277.52 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 118.65 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,936.20 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और बजाज ऑटो लाभ में रहीं। इनके विपरीत एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, अल्ट्रा टेक सीमेंट, मारुति सुजुकी और टीसीएस नुकसान में रहीं। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 2,917.76 अंक और निफ्टी 827.15 अंक गिरा था।

इसे भी पढ़ें: भारत में ऐपल का कारोबार अभी भी अवसरों के मुकाबले काफी कम है: टिम कुक

विश्लेषकों का मानना ​​है कि मुख्य रूप से केंद्रीय बजट और महत्वपूर्ण वैश्विक घटनाक्रमों से पहले मुनाफावसूली के कारण घरेलू बाजारों में लगातार गिरावट देखी गयी। सरकार शुक्रवार को संसद में आर्थिक समीक्षा 2020-21 को पेश करने वाली है। इसके बाद सोमवार यानी एक फरवरी को केंद्रीय बजट 2021-22 पेश किया जायेगा। शेयर बाजारों के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को 3,712.51 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिक्री की। शुक्रवार को कारोबार के दौरान एशियाई बाजार तेजी में चल रहे थे। हालांकि यह सप्ताह पिछले कई महीनों का सबसे खराब रहने वाला है। इस बीच, कच्चा तेल का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.18 प्रतिशत बढ़कर 55.20 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

प्रमुख खबरें

What is Delhi Liquor Policy case Part 6| शराब घोटाले में के कविता का नाम कैसे आया? | Teh Tak

Palmistry: पैरों की रेखाएं देखकर जान सकते हैं अपना भाग्य, इस तरह के पैर होते हैं शुभ

What is Delhi Liquor Policy case Part 5| | PMLA में जमानत मिलना इतना कठिन क्यों? Teh Tak

What is Delhi Liquor Policy case Part 4| जेल से सरकार चलाने पर कानून क्या कहता है?| Teh Tak