सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर पर बंद, नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीति पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2018

मुंबई। स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स करीब 110 अंक नुकसान में बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की समीक्षा बैठक के पहले बाजार में अनिश्चितता दिखी। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स लिवाली-बिकवाली के झोंके बीच करीब 581 अंक के दायरे में ऊपर-नीचे हुआ। ब्रोकरों ने बताया कि इसके अलावा बृहस्पतिवार को सितंबर डेरीवेटिव सौदों का अंतिम दिन होने से निवेशकों का रुख सावधानी भरा रहा।

घरेलू निवेशकों की लिवाली के समर्थन से एक समय सेंसेक्स चढ़ कर 36,938.74 अंक तक पहुंच गया था, लेकिन जल्द ही यह टूट कर 36,357.93 अंक नीचे आ गया। अंत में सेंसेक्स 109.79 अंक यानी 0.30% गिरकर 36,542.27 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.65 अंक यानी 0.12% घटकर 11,053.80 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 11,145.55 अंक से 10,993.05 अंक के बीच ऊपर स्तर तक पहुंचा।

ब्रोकरों ने कहा कि बृहस्पतिवार को सितंबर डेरीवेटव सौदों का अंतिम दिन होने से पहले विदेशी संस्थागत निवेशकों के बीच बिकवाली का दौर चला जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 1,231.70 करोड़ रुपये के शेयर बचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,284.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। निवेशकों का ध्यान अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीति जारी होने पर है। उन्हें ब्याज दरों के बढ़ाए जाने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला