बढ़त के साथ खुला आज का शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2020

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त का रुख रहा। सेंसेक्स में 114 अंक से ज्यादा तेजी और निफ्टी में 11,450 अंक के पार कारोबार हो रहा है। बीएसई का 30 कंपनियों का सूचकांक सेंसेक्स 114.64 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,954.96 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों का सूचकांक निफ्टी 32.45 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 11,481.70 अंक पर चल रहा है। पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 38,840.32 अंक और निफ्टी 11,449.25 अंक पर बंद हुआ था।

इसे भी पढ़ें: ITI लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय से 7,796 करोड़ का ऑर्डर जल्द मिलने की उम्मीद

सेंसेक्स में शामिल टाइटन सबसे अधिक लाभ में रही। इसके शेयर में तीन प्रतिशत की बढ़त देखी गयी। जबकि भारतीय स्टेट बैंक, मारुति, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और आईटीसी में भी तेजी का रुख रहा। दूसरी तरफ एचसीएल टेक्नोलॉजीस, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स इत्यादि में नरमी रही। ब्रोकरों के अनुसार बड़ी कंपनियों में तेजी के रुख और विदेशी पूंजी के प्रवाह ने बाजार की धारणा प्रभावित की। इसलिए बाजार में बढ़त का रुख देखा जा रहा है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 838.37 करोड़ रुपये की लिवाली की। इसके अलावा बाजार में तेजी के रुख की एक बड़ी वजह भारत-चीन के बीच सीमा विवाद सुलझाने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी की बातचीत में पांच सूत्रीय रुपरेखा पर सहमति बनना भी है।

प्रमुख खबरें

Asian Relay Championships: भारत की 4X400m रिले टीम ने एशियाई रिले में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ जीता Gold Medal

सहानुभूति हासिल करने के लिए केजरीवाल पर हमला करा सकती है AAP : Virendraa Sachdeva

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पिकअप वाहन पलटने से 19 लोगों की मौत, चार घायल

Madhya Pradesh : पति ने डाक से पत्र भेजकर पत्नी को तीन तलाक दिया, मामला दर्ज