बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 150 अंक से अधिक चढ़ा; निफ्टी 15,850 के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2021

मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 150 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 155.51 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 53,007.78 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 48.15 अंक या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 15,872.60 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की बढ़त टाटा स्टील में हुई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, टाइटन और एसबीआई भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन की अदालत ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को दिवालिया घोषित कर दिया

दूसरी ओर एक्सिस बैंक, एलएंडटी, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया और एचडीएफसी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 123.53 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,852.27 पर और निफ्टी 31.60 अंक या 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,824.45 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 2,376.79 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत बढ़कर 74 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

प्रमुख खबरें

Delhi : कन्फर्म रेल टिकट उपलब्ध कराने के बहाने ठगने के तीन आरोपी गिरफ्तार

चुनाव से पहले नासिक में बड़ा उलटफेर, टिकट कटने से नाराज करंजकर का विद्रोह

Anushka Sharma Birthday | विराट कोहली और टीम आरसीबी के साथ अनुष्का शर्मा का बर्थडे सेलिब्रेशन, तस्वीरें वायरल

Lucknow Lok Sabha Seat: हैट्रीक पर राजनाथ सिंह की नजर, 5 बार सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी