हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2021

मुंबई। वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बावजूद एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 408.56 अंक या 0.82 प्रतिशत बढ़कर 49,973.42 पर कारोबार कर रहा था, और व्यापक एनएसई निफ्टी 119.35 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 15,025.40 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी इंडसइंड बैंक में हुई।

इसे भी पढ़ें: भारत की मदद को आगे आया यह फाउंडेशन, कोरोना से निपटने में भारत को देगा 4.5 करोड़

इसके अलावा कोटक बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस भी मुनाफे में थे। दूसरी ओर पावरग्रिड एकमात्र घाटे में चल रहा शेयर था। पिछले सत्र में सेंसेक्स 337.78 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,564.86 पर और निफ्टी 124.10 अंक या 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,906.05 पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत बढ़कर 65.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला