सेंसेक्स 456 अंक उछलकर फिर 26,000 के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2016

मुंबई। रुपये में सुधार के बीच निवेशकों से लिवाली समर्थन मिलने पर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 456 अंक उछलकर एक बार फिर 26,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर चला गया। इस तरह से सेंसेक्स ने पिछले एक महीने में किसी एक कारोबारी सत्र में सबसे बड़ी तेजी दर्ज की। सुबह सेंसेक्स 25,953.24 अंक पर मजबूत खुला। 

कारोबार के दौरान इसमें तेजी का रख बना रहा और 26,343.95 अंक की ऊंचाई छूने के बाद अंतत: 26,316.34 अंक पर बंद हुआ। यह गुरुवार की तुलना में 456.17 अंक का उछाल दिखाता है। इससे पहले 18 अक्तूबर को सेंसेक्स 520.91 अंक चढा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 148.80 अंक चढ़कर 8,114.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,122.25 और 7,976.75 अंक के दायरे में रहा।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील