कच्चे तेल के दाम में तीव्र गिरावट के बाद सेंसेक्स 196 अंक चढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2018

मुंबई। कच्चे तेल के दाम में तीव्र गिरावट के बाद तेल , धातु तथा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में तेजी से बबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 196 अंक मजबूत होकर 36,519.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार आपूर्ति बढ़ने की आशंका में वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के दाम में कल 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट से धारणा को मजबूती मिली। इससे डालर के मुकाबले रुपये में भी मजबूती रही।

इसके अलावा वित्त मंत्रालय की तरफ से अगले कुछ दिनों में पंजाब नेशनल बैंक , कारपोरेशन बैंक तथा सेंट्रल बैंक आफ इंडिया समेत कुछ सरकारी बैंकों में नियामकीय पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिये करीब 10,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की संभावना से लिवाली गतिविधियों को समर्थन मिला। निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल की कांग्रेस के समक्ष दिये जाने वाले उनके पहले बयान का इंतजार है। इससे ब्याज दर में वृद्धि के बारे में संकेत मिलने की उम्मीद है। तीस शेयरों वाले सेंसेक्स की शुरूआत अच्छी रही और यह मजबूती के साथ 36,549.55 अंक पर पहुंच गया।

लेकिन बाद में एचयूएल , आईटीसी तथा इन्फोसिस जैसी कंपनियों में मुनाफावसूली से सेंसेक्स की वृद्धि कुछ सीमित रह गई। एक समय सेंसेक्स निम्न स्तर 36,261.78 अंक पर आ गया। पर अंत में यह 196.19 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,519.96 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले , पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 224.64 अंक नीचे आया। पचास शेयर मूल्यों पर आधारित एनएसई निफ्टी भी 71.20 अंक या 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,008.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 11,018.50 अंक और नीचे में 10,925.60 अंक के दायरे में रहा। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने कल शुद्ध रूप से 625.68 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 70.30 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला