बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 47 अंक हुआ मजबूत, निफ्टी में भी बढ़त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2018

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 47 अंक की बढ़त के साथ 35,739.16 अंक पर बंद हुआ। साफ्टवेयर निर्यातक तथा स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में यह तेजी आयी। विनिर्माण तथा खनन क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन से इस साल अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन में 4.9 प्रतिशत की वृद्धि की खबर से लिवाली गतिविधियां देखी गयी। हालांकि खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से मई में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 4.87 प्रतिशत होने से चिंता बढ़ी है। तीस शेयरों वाला सूचकांक मजबूती के साथ खुला और घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली से एक समय 35,877.41 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। 

 

हालांकि बाद में बिकवाली से इसमें कुछ गिरावट आयी और अंत में 46.64 अंक या 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 35,739.16 पर बंद हुआ। इससे पहले, पिछले दो दिनों में सेंसेक्स 248.85 अंक मजबूत हुआ। इसी प्रकार, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 13.85 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,856.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,893.25 से 10,842.65 अंक के दायरे में रहा। 

 

अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने कल 1,327.45 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,168.88 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक स्तर पर एशिया के बाजारों में मिला-जुला रुख रहा जबकि शुरूआती कारोबार में यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी देखी गयी। निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीति निर्णय की प्रतीक्षा है।

प्रमुख खबरें

मेरे पिता को उनकी मां से विरासत में संपत्ति नहीं, शहादत मिली : Priyanka Gandhi

Ruchira Kamboj In United Nations | पाकिस्तान के ट्रैक रिकॉर्ड पर कंबोज ने उठाए सवाल, भारत को कहा सभी धर्मों का देश

न्यायिक अधिकारियों को एडीजे के रूप में पदोन्नति से संबंधित याचिका पर न्यायालय में फैसला सुरक्षित

रेलगाड़ियों के चालकों को भोजन व शौच के लिए अल्प अवकाश देने को लेकर उच्च स्तरीय समिति गठित