मार्च निकालने की अलगाववादियों की योजना बाधित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2016

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार के अधिकारियों ने आज यहां एक मार्च निकालने की अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक की योजना को बाधित कर दिया। गिलानी और फारूक को उस वक्त हिरासत में ले लिया गया जब उन्होंने अपने आवास से निकलने की कोशिश की। दोनों अलगाववादी नेताओं को उनके आवास में नजरबंद रखा गया है।

 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के मुखिया गिलानी को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब उन्होंने नजरबंदी के आदेश को धता बताने की कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के प्रमुख फारूक ने भी अपने आवास ‘निगीन’ से समर्थकों के साथ मार्च निकालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें हिरासत में ले लिया गया। कश्मीर में मौजूदा विरोध प्रदर्शनों की अगुवाई कर रहे इन अलगाववादियों ने लोगों से ‘‘आजादी’’ की रैली में पुराने श्रीनगर स्थित ईदगाह तक मार्च करने की अपील की थी।

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील