राजस्थान में कोरोना संक्रमण से सात और मौत, अबतक 308 मरीजों ने तोड़ा दम, 235 नए मामले आए सामने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को सात और लोगों की मौत हो गयी। इससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 308 हो गई है। साथ ही 235 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,216 हो गयी। इनमें से 2946 मरीजों का इलाज चल रहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को नागौर, सिरोही, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर व जोधपुर में एक एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 308 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना मरीजों को सस्ते उपचार देने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात जैसे कई राज्यों ने किया निजी क्षेत्र के साथ समझौता 

उन्होंने कहा कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 138 हो गयी है जबकि जोधपुर में 28, कोटा में 18, भरतपुर में 19, अजमेर में 12 व नागौर में दस संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 21 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। मंगलवार रात तक राज्य में संक्रमण के 235 नये मामले सामने आये। इनमें भरतपुर में 69, जयपुर में 41, उदयपुर में 20, जोधपुर में 18, अलवर में 13, सीकर में 11, पाली में 10, झुंझुनू में दस, दौसा में सात, बीकानेर में छह नये मामले शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: गहलोत ने कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा, कहा- बचाव के लिए जन जागरुकता जरूरी 

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

Hardik Pandya पर धीमी ओवरगति के लिये एक मैच का निलंबन, 30 लाख रूपये जुर्माना

HD Deve Gowda Birthday: देश के 11वें पीएम बने थे एचडी देवगौड़ा, आज मना रहे 91वां जन्मदिन

Haryana Accident: नूंह के पास कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर बस में आग लगने से नौ लोगों की मौत

कन्हैया पर भाजपा के ‘गुंडों’ ने हमला किया, ये हताशा का प्रमाण है : कांग्रेस