नेपाल में निजी हेलीकाप्टर दुर्घटना में सात लोग मरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2016

काठमांडो। नेपाल के नुवाकोट जिले में वन क्षेत्र में आज एक निजी हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक नवजात शिशु समेत 7 लोगों के मारे जाने की खबर है। यह हेलीकाप्टर उस शिशु और उसकी मां को इलाज के लिए काठमांडो ले जा रहा था। आज दोपहर गोरखा से उड़ान भरने के बाद दि फिशटेल एयर हेलीकाप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर से संपर्क टूट गया। अधिकारियों ने कहा कि हेलीकाप्टर काठमांडो के 150 किलोमीटर पश्चिम में नुवाकोट जिले में भटिना डांडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 

नेपाल नागर विमानन प्राधिकरण (कान) ने कहा कि 9एन-एकेए हेलीकाप्टर में पायलट सहित सभी सात लोगों के मारे जाने की खबर है। कान के प्रवक्ता देवेन्द्र केसी ने कहा कि नेपाल सेना की एक टीम और अन्य बचाव अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर लगाया गया है। ''खराब मौसम से खोज अभियान में दिक्कतें आ रही हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने राष्ट्रीय प्रेरणा, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया बाल पुरस्कार

भारत के माहौल को जानबूझकर दूषित किया जा रहा है : क्रिसमस घटनाओं पर अभिषेक बनर्जी का केंद्र पर सीधा हमला

तिरुवनंतपुरम में ढहा वाम गढ़, भाजपा का पहला मेयर; केरल में बड़ा सियासी मोड़

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा