दिल्ली के स्कूलों में Bomb Threat से मचा हड़कंप, Email ने फैलाई दहशत, पुलिस ने कहा- सब अफवाह है

By रेनू तिवारी | Jan 30, 2026

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह कई स्कूलों को बम से उड़ाने की ईमेल के जरिये मिली धमकियां जांच के बाद झूठी घोषित कर दी गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, इन धमकियों के बारे में उन्हें सुबह करीब 8.30 बजे सूचना मिली जिसके बाद कई सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और परिसरों की व्यापक तलाशी ली गयी। डीएफएस ने पुष्टि की कि दिल्ली कैंटोनमेंट स्थित लॉरेटो कॉन्वेंट, चित्तरंजन पार्क के डॉन बोस्को तथा आनंद निकेतन और द्वारका स्थित कार्मल कॉन्वेंट स्कूल परिसरों को धमकियां मिली थीं।

पुलिस सूत्रों ने लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय, आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, बाराखंबा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल और चाणक्यपुरी स्थित संस्कृति स्कूल के नाम भी इसमें जोड़े। पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया, जिसके बाद निकासी प्रोटोकॉल और गहन जांच शुरू की गई। डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।’’ उन्होंने कहा कि धमकी झूठी घोषित कर दी गई। वहीं, सरदार पटेल विद्यालय ने अभिभावकों को एक संदेश भेजकर घटना के बारे में सूचित किया था।

इसी के साथ पुलिस और दमकल विभाग को भी सूचना दी थी जिसके बाद पूरे परिसर को खाली कराकर जांच की गई। सरदार पटेल विद्यालय प्रशासन ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने पूरे परिसर का गहन निरीक्षण किया। स्कूल ने संदेश में कहा, ‘‘परिसर अब पूरी तरह सुरक्षित घोषित कर दिया गया है। छात्रों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा सभी आवश्यक मानक प्रक्रियाओं का पालन किया गया है। आज कक्षाएं सामान्य रूप से चलेंगी।’’

इसे भी पढ़ें: Putin से एक सप्ताह तक Kyiv पर हमले नहीं करने का अनुरोध किया: Trump

पुलिस सूत्रों ने बताया कि परिसरों की जांच के लिए स्थानीय पुलिस कर्मियों, बम निरोधक दस्तों और श्वान दस्तों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि कुछ स्कूलों में छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि धमकियों के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है। द्वारका कोर्ट परिसर को भी बुधवार को इसी तरह की बम की धमकी मिली थी जो बाद में झूठी घोषित कर दी गई।

इससे पहले पंजाब और हरियाणा सचिवालय भवन को बृहस्पतिवार को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिलने के बाद खाली करा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी यहां सेक्टर-एक स्थित सचिवालय पहुंचे, उन्होंने कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और तलाशी शुरू कर दी। यह घटना चंडीगढ़ के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने के एक दिन बाद सामने आई। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद स्कूलों में कोई संदिग्ध या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली थी।

इसे भी पढ़ें: ‘बापू’ के आदर्शों को आत्मसात कर विकसित भारत के निर्माण में अपना श्रेष्ठ योगदान दें : Yogi Adityanath

 

चंडीगढ़ के 26 स्कूलों को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल मिले, जिसके बाद छात्रों और कर्मचारियों को एहतियातन बाहर निकाला गया और पुलिस ने गहन जांच की। पुलिस ने बताया कि सभी स्थानों की गहन तलाशी के बाद कहीं भी कोई संदिग्ध या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जा रही है। चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कंवरदीप कौर ने संवाददाताओं से कहा कि 26 स्कूलों को बम धमकी वाले ई-मेल मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra Politics | Ajit Pawar के बाद NCP का क्या होगा? सुनेत्रा पवार को कैबिनेट में शामिल करने की मांग और मर्जर की सुगबुगाहट

Tripura में नशीले पदार्थों की तस्करी पर प्रहार! सुरक्षा बलों ने नष्ट की 27 करोड़ की अवैध गांजे की खेती, 65 एकड़ जंगल कराया मुक्त

Maharashtra | मेयर चुनाव से पहले हाई-वोल्टेज ड्रामा, नकाबपोशों ने किया कांग्रेस पार्षदों को अगवा करने का प्रयास, एक गिरफ्तार

Shukra Pradosh Vrat 2026: सभी कष्टों से मुक्ति दिलाएगा Shukra Pradosh Vrat, इस Puja Vidhi से करें भगवान शिव को प्रसन्न