शहाबुद्दीन की बेटी की शाही शादी, 5 एकड़ में पंडाल, शाहरुख खान समेत कई सितारों को न्योता

By अभिनय आकाश | Nov 13, 2021

सिवान के पूर्व सांसद और दिवंगत शहाबुद्दीन की बेटी की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। शाही शादी के आमंत्रण भी खास हैं। कई नामचीन हस्तियों को न्योता भेजा गया है। किस तरीके से ओसामा के बहन की शादी की तैयारियां चल रही हैं और किस तरह से बड़े नामचीन लोगों को न्योता भेजा है। 15 नवंबर को शहाबुद्दीन की बड़ी बेटी हेरा शहाब की बारात उनके पैतृक गांव प्रतापपुर में आने वाली है। इसमें देश-दुनिया के बड़े चेहरों को न्योता भेजा गया है। इसकी तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है। 

पांच एकड़ में व्यवस्था  

शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की शादी मोतिहारी के प्रतिष्ठित और चर्चित किसान सैयद इफ्तिखार खान के बेटे मो शादमान के साथ हो रही है। दोनों ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। 15 नवंबर को दोपहर 12 बजे से खाना खिलाया जाएगा। भोजन बनाने के लिए बिहार के साथ-साथ बंगाल और यूपी से कारीगर बुलाए गए हैं। अतिथियों के लिए लगभग पांच एकड़ में व्यवस्था की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मनाया छठ पर्व, बिहार फाउंडेशन ने शेयर की तस्वीरें

बॉलीवुड के कई सितारों को निमंत्रण 

लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता पक्ष में शामिल तमाम सांसदों के साथ ही विधायक मंत्रियों को भी न्योता दिया गया है। लेकिन इसमें चार चांद लगाने के लिए कुछ और बड़ी हस्तियों को भी बुलाया गया है। शहाबुद्दीन के परिजनों ने बॉलीवुड के कई सितारों को भी निमंत्रण भेजा है, जिनमें शाहरूख खान और संजय दत्त के भी नाम हैं


प्रमुख खबरें

क्या विपक्ष गरीबों को पैसा देना चाहता है या नहीं? VB-G-RAM-G Bill विवाद पर निशिकांत दुबे का सवाल

LoC की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, सांबा-राजौरी में तलाशी अभियान, घर-घर, जंगल-जंगल में चल रहा Search Operation

मेरा थोड़ा लंबा खिंच गया है... टी20 विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने फैंस से किया बड़ा वादा

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन