पठान समेत अन्य फिल्मों के लिए जानें क्या कहा शाहरुख खान ने, फैंस ने जताया अटूट विश्वास

By रितिका कमठान | Nov 12, 2022

बॉलीवुड सुपरस्टार और किंग खान शाहरुख खान जल्द ही फिल्म पठान से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर सकते है। फैंस लगातार इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड है। फैंस की उत्सुकता को लेकर खुद शाहरुख भी काफी खुश हैं। हाल ही में शाहरुख ने फैंस की उत्सुकता को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

बता दें कि शाहरुख खान ने शारजाह में शारजाह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला कार्यक्रम हिस्सा लिया था।  इस कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर से साबित हुआ की शाहरुख खान के फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फैली हुई है। उन्होंने कार्यक्रम में अपनी हिट फिल्म ओम शांति ओम का डायलॉग भी बोला। उन्होंने कहा, इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, की हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है। जैसे ही कार्यक्रम में मौजूद फैंस ने ये डायलॉग सुना वो खुशी से झूम उठे।

कार्यक्रम में मिला सम्मान
कार्यक्रम में शाहरुख खान को सम्मानित भी किया गया है। कार्यक्रम के 41वें एडिशन के दौरान ग्लोबल आइकन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरण नैरेटिव अवार्ड से सम्मानित हुए। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मैं आने वाली फिल्मों के लिए बिलकुल नर्वस नहीं हूं क्योंकि मुझे फैंस को लेकर पूरा विश्वास है। उनकी आने वाली सभी फिल्में सुपरहिट होने वाली हैं क्योंकि उनके फैंस ऐसे प्रेरित करते हैं कि वो आज भी 18 घंटे काम करने के लिए आतुर रहते है।

फैंस पर जताया विश्वास
कार्यक्रम के दौरान शाहरुख खान ने फैंस पर अटूट विश्वास जताते हुए कहा कि मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि मैंने जो फिल्म बनाई है उसे फैंस जरुर पसंद करेंगे। अगर मुझे लगता कि फैंस इसे पसंद ही नहीं करेंगे तो मैं इसे कर भी नहीं पाता। उन्होंने साफ किया कि ये अहंकारी बयान नहीं बल्कि एक अटूट विश्वास है। उन्होंने कहा कि ये बिलकुल वैसा ही है जैसे किसी स्टूडेंट ने एग्जाम दिया है और उसे पूरा विश्वास है कि उसने अपना बेस्ट दिया है। बेस्ट देने के बाद ही स्टूडेंट को भरोसा होता है कि वो अच्छे नंबरों से पास होने जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान