शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाने की तैयारी, डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर को पुलिस ने किया डिटेन

By अंकित सिंह | Mar 19, 2025

किसान नेता गुरमनीत सिंह मंगत ने बुधवार को पुष्टि की कि सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित कई प्रमुख किसान नेताओं को मोहाली में हिरासत में लिया गया है। उल्लेखनीय है कि दल्लेवाल ने 54 दिनों तक अनशन किया था, जिसके बाद उन्होंने जनवरी में चिकित्सा सहायता लेने पर सहमति जताई थी, जब तक कि सरकार 24 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी पर सहमत नहीं हो जाती।

 

इसे भी पढ़ें: Kashmir में Farmers को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ और तकनीकी कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है



किसान खनौरी और शंभू सीमाओं की ओर मार्च कर रहे थे, जहां प्रदर्शनकारी किसान डेरा डाले हुए हैं, क्योंकि सुरक्षा बलों ने उन्हें अपनी मांगों को लेकर दिल्ली तक मार्च करने की अनुमति नहीं दी थी। दल्लेवाल और पंधेर के अलावा, अभिमन्यु कोहर और काका सिंह कोटडा जैसे अन्य किसान नेताओं को भी झड़प के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया। सरकार ने शंभू और खनौरी बॉर्डर खोलने की रणनीति बनाई है और प्रदर्शनकारी किसानों से इन पॉइंट को खाली करने को कहा गया है।

 

इसे भी पढ़ें: Himachal Budget 2025-26: किसानों को तोहफा, दूध की कीमतों में 6 रुपए का इजाफा, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने पेश किया ने 58,514 करोड़ का बजट


एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के अलावा, किसान कर्ज माफी, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करने, किसानों के खिलाफ पुलिस मामले वापस लेने, उत्तर प्रदेश में 2021 लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय, भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 को बहाल करने और 2020-21 में पिछले आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले आज किसान नेताओं और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच सातवें दौर की वार्ता संपन्न हुई, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 मई को अगली बैठक की घोषणा की।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंसा के बाद बंगाल में महाभारत! BJP-TMC में जुबानी जंग तेज, मिथुन का बड़ा आरोप

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी