वार्न की मौजूदगी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रेरणा मिली: कुलदीप यादव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2018

कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा है कि विरोधी डग आउट में शेन वार्न की मौजूदगी से उन्हें आईपीएल में अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली। कुलदीप ने इस मैच से पहले 12 मैचों में सिर्फ नौ विकेट लिये थे लेकिन उसने राजस्थान रायल्स के खिलाफ 20 रन देकर चार विकेट चटकाये। केकेआर ने यह अहम मुकाबला छह विकेट से जीता। कुलदीप ने कहा कि वह आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर वार्न के सामने अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे जो अब रायल्स के मेंटर हैं। 

उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं हमेशा से उनका बड़ा प्रशंसक रहा हूं। वह मेरे आदर्श हैं। उनके सामने खेलने पर मुझे अलग तरह की प्रेरणा मिलती है। मैं उनके सामने अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था।’’ सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के प्रमुख स्पिनर कुलदीप ने कहा कि वार्न ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिये उन्हें टिप्स भी दिये। उन्होंने कहा, ‘‘मैनें मैच के बाद उनसे बात की। मैनें इंग्लैंड दौरे के लिये तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल के बाद मैं उनसे इस बारे में तफ्सील से बात करूंगा।''

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला