अजित पवार से हाथ मिलाने की किसी भी संभावना से शरद पवार ने किया इनकार, कहा- बीजेपी गठबंधन का कभी नहीं करेंगे समर्थन

By अभिनय आकाश | Aug 09, 2025

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने भतीजे अजित पवार से हाथ मिलाने की किसी भी संभावना से इनकार करते हुए कहा कि वह भाजपा नीत गठबंधन का कभी समर्थन नहीं करेंगे। उनका यह बयान उन अटकलों के बीच आया है जो मुंबई में एक पारिवारिक समारोह में दोनों को साथ देखे जाने के बाद लगाई जा रही थीं। 3 अगस्त को शरद पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार की सगाई समारोह में शामिल हुए थे। उनकी एक साथ उपस्थिति ने दोनों प्रतिद्वंद्वी खेमों के बीच संभावित राजनीतिक सुलह की अटकलों को हवा दे दी। यह पहली बार नहीं है जब पवार सीनियर ने इस तरह के दावों का खंडन किया हो। जून में भी उन्होंने ऐसी ही बातों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया था कि उनकी पार्टी उन लोगों के साथ गठबंधन नहीं करेगी जिन्होंने सत्ता के लिए भाजपा से हाथ मिलाया है।

इसे भी पढ़ें: आप की अदालत: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने उद्धव सेना के साथ किसी भी गठबंधन की संभावना को किया खारिज, कहा

यह पहली बार नहीं है जब शरद पवार ने अपने भतीजे के साथ पुनर्मिलन की अटकलों को खारिज किया है। जून में, पवार ने गुटों के बीच की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी सत्ता के लिए भाजपा से हाथ मिलाने वाले किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। प्रतिद्वंद्वी खेमों के पुनर्मिलन की अटकलें 2023 में राकांपा के विभाजन के दो साल बाद शुरू हुईं, जब अजित पवार ने पार्टी से नाता तोड़कर राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन से हाथ मिला लिया था। अजित कई विधायकों के साथ अलग हो गए और राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का समर्थन किया। 

प्रमुख खबरें

140 करोड़ लोगों की दोस्ती का संदेश लाया हूं...इथियोपिया की संसद में PM मोदी का संबोधन

अलाउद्दीन खिलजी से हमजा तक... धुरंधर रणवीर सिंह का बॉलीवुड में गिरगिट जैसा सफर

National Herald case: विपक्षी सांसदों ने किया संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन, लगाए सत्यमेव जयते के नारे

मुस्लिम मुल्कों में खुद पहुंचे मोदी, यहूदी राष्ट्र में जय को भेजा, मीडिल ईस्ट के दौरे की टाइमिंग बता रही है, कुछ बड़ा गेम कर रहा भारत