शरद पवार गुट नागालैंड, झारखंड NCP विधायकों को अयोग्य ठहराने की कर रहा मांग

By अभिनय आकाश | Sep 25, 2023

शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) गुट ने नागालैंड में पार्टी के सात विधायकों और झारखंड में एकमात्र विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की है। मामले से परिचित लोगों ने कहा कि गुट ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विद्रोही गुट के प्रति वफादारी बदलने के लिए आठों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एनसीपी के विभाजन के बाद महाराष्ट्र में 45 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाएं दायर की गई थीं। 

इसे भी पढ़ें: चाचा Sharad Pawar से आगे निकलने की होड़ में भतीजे Ajit Pawar ने उठाया चौंकाने वाला कदम

एनसीपी नेता धीरज शर्मा ने कहा कि अयोग्यता याचिकाएं नागालैंड और झारखंड में विधायकों विधानसभा सदस्यों के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए दायर की गई हैं। एनसीपी का विद्रोही गुट नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी-बीजेपी सरकार का हिस्सा है। नागालैंड के सभी सात एनसीपी विधायक मुंबई में हैं और मंगलवार को उनके अजित पवार से मिलने की संभावना है। अजित पवार खेमे ने महाराष्ट्र में एनसीपी शरद पवार गुट के 10 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका भी दायर की है।


प्रमुख खबरें

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा