I.N.D.I.A. गठबंधन से मायावती की दूरी पर बोले Sharad Pawar, बसपा प्रमुख का बीजेपी के साथ चल रहा डायलॉग

By अंकित सिंह | Aug 30, 2023

लोकसभा चुनावों में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए 26 से ज्यादा विपक्षी दल एक मंच पर आए हैं। विपक्षी दलों के गठबंधन को I.N.D.I.A का नाम दिया गया है। गठबंधन की दो दिवसीय तीसरी बैठक कल से मुंबई में शुरू होगी। गठबंधन को विस्तार देने की कोशिश की जा रही है। इस कड़ी में कई दलों से संपर्क भी किया जा रहा है। इन सब के बीच बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने साफ कर दिया कि वह इंडिया गठबंधन की हिस्सा नहीं होंगी। उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से भी दूरी बनाने की बात कही। हालांकि, खबर आ रही थी कि मायावती से इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संपर्क किया है। 

 

इसे भी पढ़ें: चुनाव सामने देखकर गैस सिलेंडर की कीमतों में सिर्फ 200 रुपये की कमी की है : अखिलेश यादव


मायावती भाजपा के संपर्क में

मायावती के इनकार के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं की प्रतिक्रिया भी आई है। एनसीपी के दिग्गज नेता शरद पवार ने दावा किया कि वह बीजेपी के साथ बातचीत कर रही हैं। मुंबई में विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक से एक दिन पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पवार ने कहा, “यह ज्ञात नहीं है कि वह (मायावती) किसके पक्ष में हैं। इससे पहले वह बीजेपी से बातचीत कर चुकी हैं।' पवार की राय को दोहराते हुए, समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने कहा कि उन्हें भी लगता है कि मायावती भगवा पार्टी के साथ हैं। “ऐसा लगता है कि बहनजी (मायावती) भाजपा के साथ हैं। यह अच्छा होगा यदि वह (इंडिया गठबंधन) में शामिल होती हैं, लेकिन मुझे इसमें संदेह है। 

 

इसे भी पढ़ें: Adhir Ranjan Chowdhury को बड़ी राहत, रद्द हुआ लोकसभा से निलंबन, बोले- किसी को आहत करना नहीं था मकसद


28 राजनीतिक दल होंगे शामिल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने मुंबई में कहा, "28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि मुंबई में भारतीय गठबंधन की बैठक में भाग लेंगे।" दो दिवसीय बैठक में विपक्षी I.N.D.I.A गुट अपने नए लोगो का अनावरण कर सकता है। विपक्षी गुट का विस्तार हो सकता है क्योंकि इसमें और अधिक दलों के शामिल होने की उम्मीद है। पटना और बेंगलुरु में हंगामे के बाद विपक्षी गुट की यह तीसरी बैठक है। विपक्षी दलों द्वारा लोकसभा में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के कुछ दिनों बाद INDA ब्लॉक की बैठक हो रही है। सरकार ने ध्वनि मत से प्रस्ताव को हरा दिया था। 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर आखिर खामोश क्यों हैं दुनिया के लोग?

हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनने से रोको, 3-4 बच्चे पैदा करें हिंदू, Navneet Rana का बयान, Congress और AIMIM ने किया पलटवार

सिडनी हमले से विश्व में और बढ़ेंगी मुसलमानों की मुसीबतें

FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM