विपक्षी एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं शरद पवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2019

मुम्बई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के बहुमत से दूर रहने का दावा करते हुए बुधवार को कहा कि पार्टी प्रमुख शरद पवार वैकल्पिक सरकार के गठन को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने यह भी कहा कि पवार कई बार यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं है क्योंकि उनकी पार्टी का संख्याबल सीमित है। मलिक ने पत्रकारों से कहा,  हमें त्रिशंकु संसद बनने की आशंका है।

राजग को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा,  पवार कई दफ़ा स्पष्ट कर चुके हैं कि वह पद (प्रधानमंत्री) के दावेदार नहीं हैं, लेकिन वह वैकल्पिक सरकार के गठन को लेकर अहम भूमिका निभा रहे हैं। मलिक ने कहा कि राकांपा और सहयोगी दल कांग्रेस महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 22 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।

प्रमुख खबरें

रोमांचक टेस्ट ड्रॉ: ग्रीव्स का मैचसेवर दोहरा शतक, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के जबड़े से छीना मैच

PM पर विवादित बोल, नेहा सिंह राठौर को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

Love Horoscope For 6 December 2025 | आज का प्रेम राशिफल 6 दिसंबर | प्रेमियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

नेहरू की विरासत को नष्ट करने की साजिश! Sonia Gandhi का BJP पर तीखा हमला, इतिहास बदलने का लगाया आरोप