शरद पवार ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर महाराष्ट्र को वित्तीय पैकेज देने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2020

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के संकट से निपटने में महाराष्ट्र की उचित वित्तीय मदद करने की मांग की। पत्र में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को भी संबोधित करते हुए पवार ने रेखांकित किया कि कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन की वजह से महाराष्ट्र के अनुमानित व्यय और तमाम स्रोतों से प्राप्ति के बीच एक लाख करोड़ रुपये का अंतर आएगा इसके मद्देनजर केंद्र से अतिरिक्त अनुदान देने का अनुरोध किया। 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद महाराष्ट्र में फंसे प्रवासियों के लिये विशेष ट्रेनें चलाए केन्द्र: अजित पवार

पवार ने पत्र में कहा कि 2020-21 के लिए महाराष्ट्र का बजट 3,47,000 करोड़ रुपये है लेकिन लॉकडान की वजह से संशोंधित आकलन के मुताबिक राजस्व में 1,40,000 करोड़ रुपये की कमी आएगी। यह अनुमानित राजस्व का करीब 40 प्रतिशत है और इसकी वजह राज्य गंभीर आर्थिक संकट में फंस जाएगा।

प्रमुख खबरें

China का हाथ पकड़कर सीधा चांद पर लैंड करेगा पाकिस्तान, Change-6 Mission के जरिए भेजा अपना सैटेलाइट

ICC Test Team Rankings: भारत से छिन गया नंबर 1 टेस्ट टीम का ताज, अब ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर काबिज

क्या थायराइड की वजह से आपका भी वजन तेजी से बढ़ रहा है? इस तरह से करें कंट्रोल

आर्थिक क्षेत्र में नित नए विश्व रिकार्ड बनाता भारत