वसुंधरा पर टिप्पणी को लेकर शरद यादव ने जताया खेद, कहा- उन्हें पत्र लिखूंगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 08, 2018

रांची। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ अपनी टिप्पणी को लेकर आलोचना का सामना कर रहे जदयू के पूर्व नेता शरद यादव ने शनिवार को उन्हें ‘आहत’ करने के लिये खेद व्यक्त किया और कहा कि वह उन्हें पत्र लिखेंगे। राजे ने मांग की थी कि निर्वाचन आयोग यादव की ‘अपमानजनक’ टिप्पणी पर संज्ञान ले और उनके खिलाफ कार्रवाई करे। यादव ने संवाददाताओं को बताया, ‘मैंने उनका (राजे का) बयान देखा है। हमारे रिश्ते बेहद पुराने हैं। अगर उन्हें लगता है कि मैंने जो कहा उससे वह आहत हुईं तो मैं इसके लिये खेद जताता हूं।’

इसे भी पढ़ें: शरद यादव की टिप्पणी पर भड़कीं वसुंधरा, कहा- यह महिलाओं का अपमान

उन्होंने कहा, ‘मैं उनको एक पत्र भी लिखूंगा।’ लोकतांत्रिक जनता दल के लिये राजस्थान के अलवर में प्रचार के दौरान बुधवार को जदयू के पूर्व राज्यसभा सदस्य यादव ने राजे को मोटी कहा था और लोगों से उन्हें आराम देने को कहा था। विभिन्न पक्षों से आलोचना होने यादव ने कहा था कि यह एक मजाक था और राजे को आहत करने की उनकी कोई मंशा नहीं थी। यह टिप्पणी किसी भी तरह अपमान पहुंचाने के उद्देश्य से नहीं की गई थी। 

इसे भी पढ़ें: शरद यादव से मिले कुशवाहा, उनके अगले कदम को लेकर अटकलें तेज

उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करते हुए राजे ने कहा था, ‘मैं अपमानित महसूस कर रही हूं। यह महिलाओं का अपमान है।’ भाजपा नेता ने कहा कि वह पूरी तरह स्तब्ध थीं और एक अनुभवी नेता से इस तरह की टिप्पणी की उन्हें उम्मीद नहीं थी।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला