Share Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, इन कंपनियों शेयर फायदे में रहे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2024

घरेलू बाजारों में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 351.88 अंक उछलकर 71,708.48 पर पहुंच गया। निफ्टी 99 अंक चढ़कर 21,616.35 पर रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, टाइटन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर फायदे में रहे। एचसीएल टेक, टाटा स्टील, मारुति और भारती एयरटेल के शेयरों को नुकसान हुआ।

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.46 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 666.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

प्रमुख खबरें

Delhi AQI: दिल्ली में फिर लौटा स्मॉग, वायु गुणवत्ता दोबारा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची; 355 AQI दर्ज

T20 International Cricket में दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

IND W vs SL W : रेणुका और दीप्ति के बाद शेफाली भी चमकीं, भारत ने श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती

Indigo Probe: इंडिगो उड़ान संकट की जांच करने वाली समिति ने DGCA को रिपोर्ट सौंपी