Share Market: शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 83.29 पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2024

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को शुरूआती कारोबार में दो पैसे की हल्की बढ़त के साथ 83.29 प्रति डॉलर पर रहा। रुपये को घरेलू शेयर बाजार में तेजी से लाभ मिला लेकिन डॉलर की मजबूती से यह सीमित रहा।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल के दाम में तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की बढ़त के साथ 83.29 पर खुला।

शुरूआती कारोबार में रुपया 83.32 के निचले स्तर तक भी भी गया। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया मंगलवार को 83.31 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.06 पर रहा।

सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 242.49 अंक चढ़कर 73,980.94 अंक पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 63 अंक की बढ़त के साथ 22,431 अंक पर पहुंच गया।

प्रमुख खबरें

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya