Share Market Update: बाजार खुलते ही Sensex 300 से अधिक टूटा, Nifty 19,537 के आसपास

By रितिका कमठान | Oct 03, 2023

भारत का शेयर बाजार तीन दिन की लंबी छुट्टी के बाद खुला है। शेयर बाजार खुलते ही जोरदार गिरावट कारोबार में देखने को मिली है। स्टॉक मार्केट सपाट के साथ शुरू हुआ है। आंकड़ों के अनुसार बाजार खुलने के सिर्फ दो मिनट के अंदर ही सेंसेक्स 300 अंक से अधिक टूट गया। सेंसेक्स में सप्ताह के पहले दिन ही गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा निफ्टी ने भी 100 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की। निफ्टी 19500 के करीब पहुंचा।

 

ऐसी रही बाजार की ओपनिंग

बता दें कि बीएसई का सेंसेक्स 65,813 के स्तर पर खुला था। मगर ये 14.98 अंक गिरावट के साथ खुला था। वहीं एनएसई के निफ्टी ने भी 15.90 अंकों की गिरावट दर्ज की थी। हालांकि ये गिरावट बेहद मामूली थी, जिससे 19,622 पर निफ्टी की ओपनिंग हुई थी। बाजार में सुस्ती देखने को मिली जिससे शेयर बाजार में कोई रौनक नहीं रही।

 

वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 347.09 अंक टूटकर 65,481.32 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 117.3 अंक के नुकसान से 19,521 अंक पर कारोबार कर रहा था। 

 

सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में रहे। वहीं एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाभ में थे। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा। अधिकतर अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,685.70 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

प्रमुख खबरें

रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी

बांग्लादेश छोड़िए, असली खेल तो नेपाल में हो गया, Gen-Z के PM कैंडिडेट पर हो गया बड़ा खेल

शाहबाग में इंकलाब मंचो का हंगामा जारी, शरीफ उस्मान हादी की हत्या के आरोपियों पर मुकदमे की मांग

Delhi: CM Rekha Gupta का ऐलान: नए साल में गरीब परिवारों को मिलेंगे फ्लैट की चाबियां