Global Surfaces का शेयर कारोबार के पहले दिन 17 प्रतिशत चढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2023

नयी दिल्ली। प्राकृतिक पत्थरों के प्रसंस्करण से जुड़ी कंपनी ग्लोबल सरफेसेस लिमिटेड के शेयर की बृहस्पतिवार को शेयर बाजार में शुरुआत अच्छी रही। यह निर्गम मूल्य 140 रुपये की तुलना में 17 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर ने 163 रुपये के साथ कारोबार शुरू किया जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 16.42 प्रतिशत अधिक है। बाद में यह 22.25 प्रतिशत चढ़कर 171.15 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 17.14 प्रतिशत बढ़त के साथ 164 रुपये से शुरुआत की।

इसे भी पढ़ें: Adani Power को फिर अल्पकालिक निगरानी में रखेंगे बीएसई, एनएसई

ग्लोबल सरफेसेस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आवेदन के आखिरी दिन बुधवार को 12.21 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के तहत 85.20 लाख ताजा इक्विटी शेयर जारी करने के साथ ही प्रवर्तकों ने 25.5 लाख तक इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की थी। आईपीओ के लिए 133-140 रुपये प्रति शेयर मूल्य दायरा तय किया गया था।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana