सिरमा एसजीएस का शेयर पहले दिन निर्गम मूल्य से 42 प्रतिशत अधिक चढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2022

नयी दिल्ली, 27 अगस्त। इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवा प्रदाता सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी का शेयर शुक्रवार को अपने पहले कारोबारी दिवस के अंत में निर्गम मूल्य के मुकाबले 42 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। शेयर बीएसई पर निर्गम मूल्य के मुकाबले 19.09 प्रतिशत की उछाल के साथ 262 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खुला था। कारोबार के दौरान यह शेयर एक समय 42.90 प्रतिशत तेजी के साथ 314.40 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 313.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 42.29 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है।

एनएसई में सिरमा का शेयर 18.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 260 रुपये पर खुला। शेयर अंत में 41.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 312 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कारोबार की मात्रा के संदर्भ में, कंपनी के 54.77 लाख शेयरों का बीएसई में कारोबार हुआ और दिन के दौरान एनएसई में 5.99 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ। बीएसई में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 5,516.85 करोड़ रुपये रहा। पिछले हफ्ते सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन 32.61 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के आईपीओ के लिए 209-220 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान