घर पर ही होममेड बीयर्ड वैक्‍स से लाएं अपनी दाढ़ी में चमक

By रेनू तिवारी | Feb 01, 2018

ढंग से कपड़े और चमकदार दाढ़ी से पुरुषों की ओर ना केवल लड़कियां बल्‍कि खुद पुरुष भी अक्‍सर आकर्षित हो जाते हैं आजकल मार्केट में बीयर्ड की देखभाल करने के लिए भी कई तरह के प्रॉडक्‍ट मिल रहे हैं। कई सलून वाले दाढ़ी की देखरेख के नाम पर कई तरह की ट्रीटमेंट देते हैं। मगर इन सब पर जेब बहुत ही ज्‍यादा ढीली हो जाती है। अगर पुरुष चाहें तो घर पर होममेड बीयर्ड वैक्‍स बनाकर नैचुरल तरीके से दाढ़ी को शाइन और स्‍टाइलिश लुक दे सकते हैं। इससे न आपकी जेब कटेगी बल्कि सस्‍ते सुंदर टिकाऊ तरीके से दाढ़ी की केयर भी हो जाएगीं, आइए जानते हैं कि कैसे आप घर पर इस बीयर्ड बैक्‍स को तैयार कर स्टाइलिश लुक पा सकते हैं।

ब्रीज़ वैक्स सबसे जरूरी

 

ये तत्‍व वैक्स बनाने के लिए सबसे जरूरी होता है, जिससे वैक्स जैसा टेक्सचर आता है। ये बाजार में आसानी से मिल जाता है। बस इसकी क्‍वालिटी एक बार जरुर चैक करें।

 

कर्रिएर ऑयल्स दाढ़ी को मजबूत बनाता है

 

इसे लगाने से आपके दाढ़ी को सही मजबूती मिलती हैं और दाढ़ी को सही शेप मिलता है। इसके अलावा दाढ़ी को शाइन भी मिलती है। कर्रिएर ऑयल्स के लिए आप नारियल तेल या शिया बटर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। शिया बटर से वैक्स फैलने में मदद मिलती है।

 

अच्छी शाइन के लिए पेट्रोलियम जेली 

 

इसका इस्तेमाल करने से आपको अच्छी शाइन और कम होल्ड मिल सकता है। पेट्रोलियम जेली में मौजूद ऑयल से दाढ़ी के बालों को पोषण मिलता है। मगर इस्तेमाल करने से पहले आपको इससे एलर्जी है या नहीं ये जान लीजिये।

 

मजबूत होल्ड के लिए प्लांट रेसिन्स 

 

इसके इस्तेमाल से आपको मजबूत होल्ड मिल सकता है। सिंथेटिक रेसिन्स भी हैं मगर आप दाढ़ी के लिए सिर्फ प्लांट रेसिन्स ही इस्तेमाल कीजिये। इसे कर्रिएर ऑयल्स में जरूर पिघलाएं।

 

सुगंध के लिए एसेंशियल ऑयल्स का प्रयोग

 

ये सिर्फ आपके महक या सुगंध के लिए है। इसमें से आप चुनिए आपको कौन-सी महक पसंद है जैसे लैवेंडर, सीडर वुड, टी ट्री, रोजमेरी या जैस्‍मीन।

 

ऐसे बनाएं 

 

टॉप बोइलिंग पॉइंट के लिये डबल बायलर लीजिए। मोमबत्ती बनाते वक्त इस्तेमाल होने वाला पीचर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें बीजवैक्स लीजिये और इसे पिघलने दीजिये, धीमी आंच पर रखिये जैसे पिघलने लगे आग बंद कीजिये। दूसरे डबल बॉयलर में तेल या बटर या पेट्रोलियम जेली समान हिस्से में लीजिये और वैसे आंच पर पिघलने दीजिये। दोनों मिश्रण पूरी तरह पिघल जाएं तो मिक्स कीजिये और उसे धीरे-धीरे हिलाते हुए मिलाते रहिए। 1 या 2 बूंद एसेंशियल ऑयल्स मिलाएं। पूरी तरह मिश्रित हो जाने पर उसे एक छोटे डिब्बे में गाढ़ा होने के लिये रखिये। आप इसे दाढ़ी के साथ मूंछ के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

ध्‍यान रखें 

 

आपको जितना स्ट्रांग या गाढ़ा वैक्‍स चाहिए उसके हिसाब से आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपको कौन-सी सामग्री लेनी है।

 

जब आपकी शेविंग क्रीम तैयार हो जाए तो कुछ बातों पर जरूर ध्यान दें।

 

इस शेविंग क्रीम को जमीन पर ना गिरने दें इससे बहुत ज्यादा फिसलन होती है। यह शेविंग क्रीम बहुत लंबे समय तक चल सकती है लेकिन यदि इसके जार में अगर पानी चला जाए तो यह खराब हो जाएगी। 

 

बस इन कुछ बातों का ध्यान रखें और आराम से अपनी शेविंग करें।

 

- रेनू तिवारी

प्रमुख खबरें

लोकसभा चुनाव के तीसरे दौर के मतदान में क्या-क्या हुआ? बंगाल में हुई वोटिंग के समय ताज़ा झड़पें, नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने डाला अपना वोट

Share Market में ट्रेडिंग के समय को लेकर हुई थी चर्चा, अब SEBI ने लिया बड़ा फैसला

Loksabha Elections 2024: तीसरे चरण में इन पूर्व मुख्यमंत्रियों की किस्मत का होने वाला है फैसला, जनता ईवीएम में करेगी बंद

Loksabha Elections 2024: मुलायम परिवार के तीन सदस्यों की किस्मत दांव पर, UP में 10 सीटों पर जारी है मतदान