शहनाज गिल ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की तस्वीर, दिलजीत दोसांझ साथ में दिखे

By रेनू तिवारी | Mar 13, 2021

पंजाबी सिंगर और बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने कनाडा में दिलजीत दोसांझ के साथ अपनी आगामी फिल्म 'हौसला रख' की शूटिंग शुरू कर दी है। एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ अपने से जुड़ी  नियमित अपडेट साझा करती रही हैं। अब बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी ने फिल्म 'हौसला रख' के सेट से एक तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीर में शहनाज गिल और एक्टर दिलजीत दोसांझ को देखा जा सकता है।

शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर दिलजीत दोसांझ के साथ हौसला रख के सेट से बीटीएस तस्वीरें साझा की। उसने इसे कैप्शन दिया, "Excited ??????? @diljitdosanjh @thindmotionfilms #ShootModeOn #HonslaRakh।" 

इसे भी पढ़ें: 35 साल पहले इस लड़की से मिले थे इरफान खान! साथ में जिंदगी बिताने का कर लिया था वादा 

शेयर की गयी फोटोज में क्यूट शहनाज गिल ने  फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस पहनी हुई है। तस्वीरें फिल्म के मैटरनिटी फोटोशूट की हैं। एकफोटो  में, दिलजीत, शहनाज़ को पीछे से गले लगा रहे है और अपने बच्चे को पकड़े हुए है। अगली तस्वीर में शहनाज गिल एक नासमझ अभिव्यक्ति दे रहा है, जबकि दिलजीत ने उनके पेट में अपना कान लगा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Bollywood movies release date list: 2021 में कौन सी फिल्म कब होगी रिलीज, देखें पूरी लिस्ट 

इससे पहले शहनाज़ गिल ने इंस्टाग्राम पर कदम रखा और फिल्म की टीम के साथ क्लैपबोर्ड पकड़े हुए खुद की एक तस्वीर साझा की। अभिनेत्री भूरे रंग का ओवरकोट पहने हुए सुंदर लग रही है। आपको बता दें कि ये फिल्म  दशहरे पर 15 अक्टूबर 2021 रिलीज होगी।

प्रमुख खबरें

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी

तिरुवनंतपुरम में पूर्व DGP Sreelekha R ने दिलाई BJP को जीत, मेयर बनने की अटकलें तेज

केरल में लगातार आगे बढ़ेगी भाजपा: Mohan Yadav