शिया धर्मगुरु ने की मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2017

लखनऊ। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ पदाधिकारी मौलाना यासूब अब्बास ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से आज मुलाकात की। अब्बास ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से वीवीआईपी गेस्ट हाउस में मुलाकात की। हालांकि यह एक शिष्टाचार भेंट थी लेकिन जल्द ही बोर्ड का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी तमाम मांगों को उनके सामने रखेगा।

 

उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से शिया समुदाय के लिए सच्चर समिति की तर्ज पर एक अलग से समिति या आयोग के गठन की मांग करेंगे ताकि अल्पसंख्यकों में भी अल्पसंख्यक माने जाने वाले शिया वर्ग के कल्याण के लिए रास्ते खुल सकें। मौलाना अब्बास ने कहा कि उनका मानना है कि तीन तलाक की व्यवस्था को खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिया समुदाय यह चाहता है कि राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद का विवाद आपसी सुलह समझौते से हल हो और सरकार इसमें मदद करें।

 

प्रमुख खबरें

West Bengal में अनमैप्ड वोटर्स की SIR सुनवाई रोकी गई, अब क्या करने वाला है चुनाव आयोग?

पंजाब विधानसभा में वीबी-जी राम जी’ कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाना संविधान के विरुद्ध: शिवराज सिंह चौहान

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन