शिल्पा शेट्टी ने पति की रिहाई के बाद किया पहला पोस्ट, लिखी यह बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पिछले काफी समय से मुश्किलों का सामना कर रही हैं। एक्ट्रेस के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में जेल में बंद थे। हालांकि अब उन्हें जमानत मिल गई है। जिसके बाद उनके पूरे परिवार ने राहत की सांस ली है। राज कुंद्रा को 50 हजार के मुचलके पर जमानत मिली है। पति की रिहाई के बाद शिल्पा शेट्टी ने पहला पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। शिल्पा शेट्टी ने इंद्रधनुष की फोटो शेयर करते हुए एक खूबसूरत सा नोट भी लिखा है।

इसे भी पढ़ें: पॉर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को तीन महीने बाद कोर्ट से मिली जमानत

शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा इंद्रधनुष का अस्तित्व ये बताने के लिए ही है कि एक बुरे तूफान के बाद खूबसूरत चीजें आती हैं। आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी बीते काफी दिनों से परेशान चल रही हैं। राज कुंद्रा का नाम पोर्नोग्राफी मामले में सामने आया था। पति के जेल जाने के बाद शिल्पा बुरी तरह से टूट गई थी। यही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी। यहां तक कि उन्होंने काम से भी दूरी बना ली थी। हालांकि अब शिल्पा फिर से सुपर डांसर को जज करती नजर आ रही हैं। शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी अब बिग बॉस ओटीटी से बाहर आ चुकी हैं। ऐसे में काफी समय के बाद अब शिल्पा का पूरा परिवार उनके साथ है तो उनके लिए यह किसी बड़ी खुशी कम नहीं है।

प्रमुख खबरें

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में मचेगा धमाल; सनी लियोनी, पवन सिंह के साथ कई दिग्गज होंगे शामिल, गौरव खन्ना की जीत पर टिकी निगाहें

Greater Noida । MCA छात्र की आत्महत्या से हड़कंप, सुसाइड नोट में लिखी मार्मिक बातें, जानिए क्या है पूरा मामला

केटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो का रिश्ता हुआ ऑफिशियल, जापान से सेल्फी वायरल

PCOD में हार्मोनल असंतुलन? इन सुपरफूड्स से पाएं राहत, जानें क्या है डाइट में बदलाव