Shilpa Shinde की 'भाभी जी घर पर हैं 2.O' में फिर से हुई एंट्रीं, सुपरनेचुरल ट्वस्टि में के साथ दिखी अंगूरी भाभी

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 14, 2025

टीवी की ऑडियंस ने 'भाभी जी घर पर हैं' शो को काफी पसंद किया है। इस शो में हंसी से लोटपोट होने के लिए जनता को मजबूर किया है। अब भाभी जी घर पर हैं एक नए वर्जन के साथ वापस आ रहा है और इस वर्जन के साथ शिल्पा शिंदे शो में वापसी कर रही हैं। दर्शको के लिए खुशखबरी की बात है कि अंगूरी भाभी बनकर अब शिल्पा शिंदे शो में वापिस आ रही हैं। हालांकि, इसके साथ ही शो में कुछ ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे। हाल ही में भाभी जी घर पर हैं 2.O का पहला प्रोमा सामने आ चुका है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। 


क्या है इस प्रोमो में


प्रोमो की शुरुआत होती है चारों मुख्य किरदार से यानी अंगूरी भाभी, तिवारी, विभूती और अनीता भाभी से जो किसी हॉन्टेड जगह जाते हैं। इसके बाद दिखाया जाता है कि अंगूरी भाभी को जो एक मूर्ति को छूती हैं और फिर दिखाया जाता है कि अंगूरी भाभी का चेहरा में शिल्पा की एंट्री होती है और वह फेमस डायलॉग बोलती हैं सही पकड़े हैं।

 

 पहले शिल्पा ही थीं अंगूरी भाभी


आपको बता दें कि, जब यह शो शुरु हुआ तो शिल्पा ही अंगूरी भाभी बनी थीं, लेकिन मेकर्स के साथ कुछ अनबन की कारण से उन्होंने शो छोड़ दिया था। वहीं उनके जाने के बाद फिर शुभांगी अत्रे की एंट्री हुई और दर्शक उन्हें भी पसंद करने लगे थे।


शो से बाहर होने पर क्या बोली थीं शुभांगी


शो से जाने के बाद शुभांगी ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैंने आन,बान और शान के साथ शो शुरु किया था और अब वैसे ही खत्म कर रही हूं। मैं इससे बेहतर एग्जिट नहीं सोच सकती थी। मैं अब नए किरदार एक्सप्लोर करना चाहती हूं। मैं फिलहाल फाइटर मोड पर हूं और अब अपनी बेटी और काम पर फोकस कर रही हूं।'  इतना ही नहीं, शुभांगी ने यह भी कहा था, गुडबाय करना आसान नहीं है। यह ऐसा लग रहा है जैसे घर थोड़ दिया। मैं शूट के आखिरी दिनों में काफी इमोशनल हो गई थी। ये किरदार मेरा हिस्सा बन गया था।'

प्रमुख खबरें

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई

उद्योगपति मगनभाई पटेल का HIV पीड़ितों के लिए बड़ा योगदान