शिवसेना का BJP पर हमला, मराठा आरक्षण का सियासी श्रेय न लिया जाए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2018

मुंबई। मराठा कोटा बिल को विधानसभा की मंजूरी मिलने के दो दिन बाद शिवसेना ने इशारों ही इशारों में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मुद्दे पर सियासी फायदा उठाने की कोशिश न की जाए। पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि मराठाओं को 'पूरे सम्मान' के साथ आरक्षण मिलना चाहिए। भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में शामिल शिवसेना ये भी कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने बड़ी ही "चतुराई' और धैर्य के साथ मराठा आरक्षण के मुद्दे को संभाला है।

इसे भी पढ़ें: चुनावी वर्ष में भाजपा ने किया मराठाओं को खुश, दे दिया 16% आरक्षण

संपादकीय में कहा गया है कि मराठा आरक्षण को लेकर सभी राजनीतिक पक्षों को विश्वास में लिया गया है। गत 29 नवंबर को राज्य विधानसभा ने शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मराठाओं को विशेष रूप से बनाई गई सामाजिक और आर्थिक पिछड़ा वर्ग श्रेणी (एसईबीसी) के तहत 16 प्रतिशत आरक्षण देने के विधेयक को मंजूरी दे दी थी, जिसे शुक्रवार को राज्यपाल विद्यासागर राव ने भी मंजूरी दे दी थी। 

इसे भी पढ़ें: मराठा आरक्षण के मुद्दे पर 11वीं की छात्रा ने की खुदकुशी

शिवसेना ने कहा कि हम शुरू से ही कह रहे थे कि मराठाओं को सिर्फ दिखावे के लिए आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिये। उन्हें उनका यह हक सम्मान से मिलना चाहिये और इसमें सियासी नफा-नुकसान देखने की जरूरत नहीं है। कई बार इसका एलान तो कर दिया गया लेकिन बाद में ये मुद्दा ठंडा पड़ गया।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला