मेरीकाम इंडिया ओपन मुक्केबाजी के फाइनल में, शिवा सेमीफाइनल में हारे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2018

पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मेरीकाम इंडिया ओपन मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गईं जबकि शिवा थापा को सेमीफाइनल में पराजय के बाद कांस्य से ही संतोष करना पड़ा। बारहवीं वरीयता प्राप्त मेरीकाम (48 किलो) का सामना मंगोलिया की अल्टेनसेटसेग एल से था। मेरीकाम ने शुरू ही से बढत बनाते हुए शुरू ही से आक्रामक रवैया अपनाये रखा। आखिरी तीन मिनट में थकान उन पर हावी हो गई लेकिन उन्होंने लय बनाये रखी।

अब उनका सामना फिलीपीन की जोसी गाबुको से होगा। गाबुको ने दूसरी वरीयता प्राप्त स्थानीय खिलाड़ी मोनिका को मात दी। पुरूष वर्ग में विश्व और एशियाई पदक विजेता शिवा (60 किलो) को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। वह भारत के ही मनीष कौशिक से हार गए। यह मनीष के हाथों शिवा की दूसरी हार थी। इससे पहले पिछले साल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के फाइनल में भी उसने शिवा को हराया था। एशियाई कांस्य पदक विजेता और फ्लायवेट में शीर्ष वरीयता प्राप्त अमित पांगल फाइनल में पहुंच गए। उन्होंने बंटे हुए फैसले में हमवतन एन लालगियाकिम्मा को हराया। महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त एल सरिता देवी (60 किलो) ने हमवतन प्रियंका को हराया। अब उनका सामना फिनलैंड की ओलंपिक और विश्व कांस्य पदक विजेता मीरा पोटकोनेन से होगा। विश्व युवा चैम्पियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त शशि चोपड़ा (57 किलो) को हमवतन सोनिया ने हराया। अब वह फाइनल में फिलीपीन की नेस्टी पेटेसियो से खेलेगी। पूर्व विश्व रजत पदक विजेता सरजूबाला देवी (51 किलो) को भी कांस्य पदक मिला जो सेमीफाइनल में मंगोलिया की जे ओचिरबेट से हार गई। दूसरी वरीयता प्राप्त सिमरनजीत कौर (64 किलो) को भी कांस्य पदक मिला।

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA