सोनिया और राहुल से मिले शिवकुमार, बोले- कुछ गलत नहीं किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2019

नयी दिल्ली। धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने जमानत मिलने के बाद बृहस्पतिवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात थी तथा अपना समर्थन करने के लिए उनका धन्यवाद किया।

डीके शिवकुमार ने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और वकील मुकुल रोहतगी से भी मुलाकात की। पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कुछ गलत नहीं किया है। मैं हर उस व्यक्ति का धन्यवाद करता हूं जो मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़ा रहा।’’ सोनिया गांधी और राहुल गांधी से उनकी मुलाकात के दौरान उनके भाई एवं सांसद डीके सुरेश भी मौजूद थे। वेणुगोपाल ने कहा कि शिवकुमार के जेल से बाहर आने के बाद कर्नाटक में पार्टी को मजबूती मिली है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची