एग्जिट पोल्स पर शिवपाल यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है समाजवादी गठबंधन की सरकार

By टीम प्रभासाक्षी | Mar 09, 2022

यूपी विधानसभा चुनाव में 7 चरणों के तहत मतदान खत्म होने के बाद से ही सोमवार शाम से कई न्यूज़ चैनल्स पर अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आए। करीब करीब सभी एग्जिट पोल्स में यह दावा किया गया है कि यूपी में एक बार फिर बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है, और सपा को एक बार फिर विपक्ष में बैठना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार सपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के मुखिया और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने एग्जिट पोल्स को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।


एग्जिट पोल्स को बताया भ्रामक

शिवपाल यादव ने मंगलवार सुबह एग्जिट पोल को खारिज करते हुए इन्हें भ्रामक और अविश्वसनीय बताया। इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि सपा गठबंधन की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है। शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा ,एग्जिट पोल द्वारा दिखाई जा रही तस्वीर, आभासी, भ्रामक और अविश्वसनीय है। जनता इसके पीछे की मंशा को अच्छे से समझ रही है। समाजवादी पार्टी गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहा है। प्रत्याशी व कार्यकर्ता मतगणना तक सतर्क व सक्रिय रहें। निश्चय ही सफलता आपकी राह देख रही है।

 

रामगोपाल यादव ने पुलिस को बताया प्रायोजित

आपको बता दें रामगोपाल यादव ने  एग्जिट पोल को प्रायोजित बताया है। रामगोपाल यादव ने ट्वीट कर कहा है कि एग्जिट पोल्स मॉनिटर्ड हैं। समाजवादी गठबंधन 300 से अधिक सीटें जीत रहा है। उम्मीदवार और कार्यकर्ता सावधानी पूर्वक मतगणना कराए और 10 मार्च को विजय पताका फहराने की तैयारी करें।

 

इसके साथ ही सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे ओमप्रकाश राजभर ने भी मंगलवार को ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश की जनता का जनादेश, सपा+ सुभासपा गठबंधन आ रही है। टेलीविजन पर ध्यान ना दें। जब तक गिनवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं! ईवीएम मशीन पर रहे हमेशा ध्यान। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2017 में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ कर योगी सरकार में मंत्री रहे राजभर बाद में बगावत करके सपा गठबंधन में शामिल हो गए।

प्रमुख खबरें

हताशा का दौर खत्म, Gen-Z के लिए अवसरों की भरमार, PM मोदी ने युवाओं को किया सशक्त

6000 सैनिक, RDX, तोप, टैंक से होगा हमला, TTP ने पाकिस्तान के पुख्ता इलाज का पूरा रोडमैप कर लिया तैयार

Cancer Horoscope 2026: कर्क राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

17 साल का वनवास समाप्त कर बांग्लादेश में लौटा प्रिंस, अब यूनुस की होगी छुट्टी?