Shivpal Yadav ने चूरन संबंधी टिप्पणी पर ogi Adityanath की की आलोचना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2024

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उनकी इस टिप्पणी को लेकर आलोचना की कि पार्टी में उनकी भूमिका काफी घटा दी गयी है और अब वह वैसे नहीं हैं जो पहले हुआ करते थे।

दिन में योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में एक राजनीतिक रैली में कहा था, ‘‘ मुझे असहाय शिवपाल पर दया आती है। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो सत्यनारायण की कथा सुनता है और वहां वितरित किये जाने वाला चूरन ग्रहण करता है।’’

उन्होंने कहा कि शिवपाल मुलायम सिंह यादव के ‘सिपहसालार’ हुआ करते थे लेकिन पार्टी में उनका कद काफी घट गया है। उन्होंने कहा, ‘‘आज उनकी स्थिति ऐसी हो गयी है कि उन्हें बैठने के लिए सोफा तक नहीं मिलता।’’

शिवपाल ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, ‘‘ज्ञानी मुख्यमंत्री महोदय, भगवान सत्यनारायण की कथा के पश्चात चूरन नहीं प्रसाद वितरित होता है। पवित्र प्रसाद को चूरन कहना करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है।’’

उन्होंने कहा,‘‘जहां तक चूरन खाने वाले व्यक्ति का सवाल है,आपको पता होना चाहिए कि इस चूरन खाने वाले ने बहुतों का हाजमा दुरुस्त किया है।’’ सपा प्रमुख अखिलेश ने भी योगी आदित्यनाथ की निंदा की।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar