शिवराज ने राहुल को कुंठित, हताश और देश का सबसे असफल नेता बताया, कहा- कांग्रेस का भगवान ही मालिक है

By अभिनय आकाश | May 22, 2022

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कांग्रेस नेता राहुत गांधी पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने हाल में ही लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार और बीजेपी की तीकी आलोचना की थी। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कई ऐसी बातें कहीं थी जिसे लेकर देश में उनकी आलोचना हो रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल गांधी को जमकर निशाने पर लिया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी देश के सबसे असफल, कुंठित और हताश-निराश नेता हैं। विदेशी धरती पर जाकर कोई देशभक्त नेता राहुल गांधी की तरह देशविरोधी बयान नहीं देता है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा को मात देने के लिए कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी, क्षेत्रीय दल खुद साथ आ जाएंगे: जगदीप चोकर

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने कभी भी विदेश में जाकर देश की आलोचना नहीं की है। आश्चर्च है कि इसी नेता को कुछ नेता कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मुहिम चलाए हुए हैं तो फिर तो कांग्रेस का भगवान ही मालिक है। ऐसा बयान देकर राहुल गांधी ने अपनी देशभक्ति और राष्ट्र निष्ठा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी अपरिपक्व हैं लेकिन उनकी ही पार्टी के कुछ नेता उन्हें राष्ट्रीय नेता बनाना चाहते हैं।  

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी