कमलनाथ का तंज, सलमान और शाहरुख से बेहतर अभिनेता हैं शिवराज सिंह चौहान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2020

गुना, (मप्र)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस तरह का अभिनय करते हैं, उससे तो देश के अभिनेता सलमान खान और शाहरुख भी शर्मा जाएंगे तथा यदि शिवराज मुंबई चले जाएं तो ये दोनों अभिनेता उनसे पीछे रह जाएंगे। राज्य में विधानसभा की 28 रिक्त सीटों के लिए तीन नवंबर को उपचुनाव के तहत सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस में तगड़ी भिड़ंत हो रही है। कमलनाथ ने गुना जिले के बमोरी में मंगलवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ शिवराज पहले मामा थे, लेकिन जिस तरह का वह अभिनय करते हैं, उससे तो देश के एक्टर सलमान और शाहरुख भी शर्मा जाएं। यदि शिवराज मुंबई चले जाएं तो ये दोनों अभिनेता भी पीछे रह जाएंगे।’’ इस उपचुनाव में बमोरी सीट पर भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए के.एल अग्रवाल उम्मीदवार हैं तो कांग्रेस से मार्च में भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक महेन्द्र सिंह सिसोदिया भगवा दल के प्रत्याशी हैं। कमलनाथ ने कहा कि केवल 15 महीनों में उन्होंने (कांग्रेस) प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: यह चुनाव गरीब हितैषी और गरीब विरोधी के बीच : वीडी शर्मा

कांग्रेस ने मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया और लोगों का बिजली का बिल केवल 100 रुपये कर दिया तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि दोगुनी कर दी। उन्होंने भाजपा पर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गिराने का षड्यंत्र करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार को सबक सिखाकर बमोरी की जनता नया उदाहरण पेश करे। कमलनाथ ने कहा कि वह पूरे प्रदेश में घूम रहे हैं और जनता भाजपा की ‘‘करतूत’’ से नाराज है। यह उपचुनाव इस नाराज़गी को बयां करने का जरिया है। इसमें लोग पूरी शिद्दत के साथ भाजपा को सबक सिखाएं। पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अतिथि शिक्षकों के लिए कहा कि वह प्रदेश में रोज़गार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा अतिथि शिक्षकों की भी चिंता की जाएगी।

प्रमुख खबरें

ऑफलाइन Google Maps का जादू: बिना इंटरनेट के भी नेविगेट करें, ये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Unnao Rape Case । कुलदीप सेंगर की जमानत पर संग्राम, पीड़िता ने फैसले को बताया काल, CBI जाएगी सुप्रीम कोर्ट

अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल का ग्रैंड टीजर जारी, इतने बड़े स्टार्स देखकर उड़े फैंस के होश!

Banaras Gangajal Facts: मोक्ष नगरी बनारस से गंगाजल लाने की मनाही क्यों, क्या है इसके पीछे का अनसुलझा रहस्य