हिरासत से फरार हुए तस्कर तो हटाए गए उधमपुर के SHO

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2018

जम्मू। जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में पुलिस हिरासत से दो मादक पदार्थ तस्करों के फरार होने के बाद एक थाना प्रभारी (एसएचओ को हटा दिया गया है। साथ ही चार कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि इफ्तिखार अली और परविंदर सिंह सोमवार रात में उधमपुर थाने से फरार हो गये। 

अधिकारियों ने बताया कि घटना पर संज्ञान लेते हुये मंगलवार को हेड कांस्टेबल कासिम, हेड कांस्टेबल पुरूषोत्तम, स्पेशल ग्रेड कांस्टेबल (एसजीसीटी) देस राज और एसजीसीटी दलीप सिंह को निलंबित कर दिया गया। एसएचओ वी एस चौधरी को उनके पद से हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और संतरी की ड्यूटी पर तैनात एसजीसीटी दलीप कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

प्रमुख खबरें

भारत के खिलाफ शिकायत करने संयुक्त राष्ट्र पहुंचा पाकिस्तान, कर डाली इतनी सारी शिकायतें

झारखंड और भाजपा का दिल का नाता, PM Modi बोले- कांग्रेस और जेएमएम में लूट तथा भ्रष्टाचार करने की चल रही रेस

Andhra Pradesh Assembly Elections : अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहे धर्मावरम के बुनकरों को नई सरकार से है काफी उम्मीद

Araria Lok Sabha Seat: लगातार दूसरी बार खिलेगा कमल या रंग लाएगा राजद का MY समीकरण