By Kusum | Jul 28, 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 में महज 22 साल की शूटर ने भारत को पहला मेडल दिलाया है। 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया। वह शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहले देश की महिला एथलीट बन चुकी हैं।
फाइनल में मनु ने शुरू से ही तीसरा स्थान बरकरार रखा और तीसरा स्थान ही हासिल किया। इस स्पर्धा का गोल्ड और सिल्वर दक्षिण कोरिया की दो एथलीट्स ने जीता। ओह ने जिन 243.2 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल और किम येजी ने 241.3 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
आत्मविश्वास से भरी भाकर ने कांस्य पदक जीतने के बाद ‘जियो सिनेमा’ से कहा, ‘‘तोक्यो के बाद मैं बहुत निराश थी। मुझे इससे उबरने में बहुत समय लगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘बहुत खुश हूं कि मैं कांस्य पदक जीत सकी और हो सकता है कि अगली बार इसका रंग बेहतर हो।’’ भाकर ने कहा, ‘‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। भारत को इस पदक का लंबे समय से इंतजार था। मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा।’’
मनु भाकर के परिजनों का रिएक्शन
वहीं मनु की इस उपलब्धि पर उनके घर में जश्न का माहौल है। तो इस दौरान उनकी दादी ने कहा कि, मैं मनु को आशीर्वाद देती हूं...उन्होंने देश के लिए बहुत अच्छा काम किया है, अब जब वह यहां आएंगी तो हम सब उनका स्वागत करेंगे"